RATLAM

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया~~मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भ्रमण कार्यक्रम~~मुख्यमंत्री श्री चौहान 1374 करोड रुपए लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करेंगे

Published

on

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया

रतलाम अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया शुक्रवार प्रातः रतलाम आकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने तैयारियों की जानकारी लेते हुए मंच व्यवस्थाबैठक व्यवस्थापार्किंग आदि निरीक्षण किए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री द्वारा पोलोग्राउंडश्रीजी पैलेस होटलबंजली हवाई पट्टी इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागीश्री राजेंद्रसिंह लुनेरामहापौर श्री प्रहलाद पटेलकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीउपमहानिरीक्षक पुलिस श्री मनोज कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणाएसडीएम श्री संजीव पांडेडिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवालनिगमायुक्त श्री ए.पी. सिंह गहरवारमहिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हाकार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री अनुराग सिंहकार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री प्रदीप गोगादे आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम आएंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 8 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से रतलाम हवाई पट्टी पर आकर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन शाम 4:15 बजे रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 1374 करोड रुपए लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करेंगे

रतलाम अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम में 1374 करोड रुपए लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 898.18 करोड़ रुपए लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 476.36 करोड़ रुपए लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें 574.56 करोड़ रुपए लागत के 4 गृह निर्माण एवं अधोसंरचनात्मक विकास कार्य, 199.81 लाख रुपए लागत के पीआईयू के 13 कार्य, दो करोड़ 77 लाख रुपए लागत का जल संसाधन विभाग का तालाब, 73 लाख रुपए लागत का शिक्षा विभाग का एक कार्य, 29 करोड़ 45 लाख रुपए लागत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 कार्य शामिल है। इसी प्रकार जिन कार्यों का लोकार्पण होगा उनमें 295 करोड़ रुपए लागत का मेडिकल कॉलेज अस्पताल, 20 करोड़ 53 लाख रूपए लागत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 कार्य, 64 करोड़ 68 लागत के जल संसाधन विभाग के 5 कार्य शामिल है।

Trending