*बड़ी खबर*
भोपाल। इन दिनों एमपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं की कापियां जांचने का काम चल रहा है। कई जगहों पर कापी जांचने का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है हालांकि अधिकारी समय पर कार्य पूरा कर लेने का दावा कर रहे हैं। इस बीच बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुछ विषयों में बोनस नंबर देने की घोषणा की है। इधर बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों को बोनस नंबर देने की बात कही है, इस संबंध में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। बोर्ड परीक्षा के जिन प्रश्नपत्रों में गल्तियां हुईं, उनमें बोनस नंबर दिए जाएंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 12वीं के संस्कृत, भौतिकी, गणित और इतिहास के प्रश्नपत्रों में गलती हुई थी। 10 वीं क्लास के सोशल साइंस में भी गलती पाई गई थी। बोर्ड ने इन प्रश्नपत्रों में बोनस अंक देने के आदेश जारी कर दिए हैं। 10वीं, 12वीं के 19 लाख परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।