RATLAM

पटरी पर दौड़ रही थी ट्रेन, टायरों के पास फंसा था युवक, फिर भी बच गई जान,

Published

on

पटरी पर दौड़ रही थी ट्रेन, टायरों के पास फंसा था युवक, फिर भी बच गई जान,

 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस से टकराया युवक
– रतलाम स्टेशन से छूटते ही हुआ हादसा
– ट्रेन ऑपरेटर की सूझबूझ से बची युवक की जान
– हादसे के चलते 19 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन

मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई जयपुर – भोपाल एक्सप्रेस के स्टेशन से आगे बढ़ते ही अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन ऑपरेटर से इसका कारण जाना तो मालूम चला कि, अचानक सामने कोई युवक आया है, जो ट्रेन की चपेट में भी आ गया है। ट्रेन के व्हील्स में युवक के फंसे होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन के इंजन के नजदीक जनरेटर कोच के नीचे टायरों के एन पास युवक फंसा हुआ था, जिसे सुरक्षा दल द्वारा बाहर निकाला गया। हादसे का शिकार युवक को सिर के साथ साथ हाथ पैरों में गंभीर चौटें आईं थी, लेकिन समय पर ट्रेन रोक देने के कारण युवक की जान बच गई।

बताया जा रहा है कि, रतलाम स्टेशन से रात 10.40 पर रवाना होने के बाद अचानक ही गाड़ी नंबर – 19712 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस अचानक रोक दी गई। गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों ने ट्रेन के गार्ड सुभाष सोनी से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि, एक व्यक्ति गाड़ी के नीचे आ गया है। इसपर सुरक्षा पार्टी ने इंजन तरफ से पहला जनरेटर कोच नंबर 202359/सी के नीचे अचेत अवस्था मैं लाइनमेन पड़ा दिखा था बाद सुरक्षा पार्टी ने उक्त घायल को ट्रेन के नीचे से निकलवाया। यहां गार्ड सुभाष सोनी ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित भी कर दिया।

19 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन

घटना की जानकारी लगते ही रतलाम पोस्ट से एएसआई महेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए। कुछ ही देर में 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस पड़ताल में पता चला कि, हादसे का शिकार युवक को सिर के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गहरी चोटें आई थी। इसके बाद घायल को इलाज के मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, इस हादसे के चलते जयपुर – भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 19 मिनट लेट रतलाम स्टेशन से रवाना हुई।

अजमेर संतरागाछी एक्‍सप्रेस 9 अप्रैल को निरस्त

रतलाम मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ी को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और आद्रा मंडल में आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन के कारण निरस्त किया गया है। रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस को 9 अप्रैल के लिए निरस्‍त किया गया है।(पत्रिका से साभार)

Trending