झाबुआ

लूट का चंद घंटो में खुलासा”आयशर गाड़ी के ड्राईवर से 3000 रूपये एवं चार मशीन लूटना स्वीकार किया

Published

on


“लूट का चंद घंटो में खुलासा”
फरियादी ने थाना पर उपस्थित होकर सुचना दी कि दिनांक 05.04.2023 को मै डीजे मशीन खराब होने से झाबुआ मशीन सुधरवाने के लिये लेकर आ रहा था । आयसर वाहन पर डीजे का पुरा सिस्टम फिट था । शाम करीवन 07.30 बजे के समय की बात है मै झाबुआ राणापुर रोड पर त्रिपुरा कालेज के थोडा पहले पहुंचा कि झाबुआ तरफ से एक मोटर साईकल पर तीन लडके आये और मेरी आयसर रूकवाई और आयसर गाडी की चाबी निकाल ली । फिर तीनो मुझे बोलो कि गाडी कहां ले जा रहा है तो मैने कहा मशीन खराब हो गई है सुधारने के लिये ले जा रहा हूं । तीनो मे से एक लडका बोला कि प्रबल इसके जेब चेक कर तो प्रबल नाम के लडके ने मेरे जेब चेक किये और जेब मे रखे मेरे पास के 3000 रूपये छीन लिये फिर दो लडके आयसर गाडी के उपर चढे और गाडी मे डीजे बजाने की लगी मशीन 1. एम्फलीफायर (मासपेट) -3 2. मिक्सर 01 को गाडी से उतार लिया । तीनो ने मेरे साथ थप्पड मुक्के से मारपीट की और बोले कि किसी को बताया तो छोडेगे नही । कहकर मुझे वहां से भगा दिया । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया |
लूट के खुलासे के लिये टीम का गठन :-
लूट की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया के नेतृत्व में टीम बनाकर संपूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई।
घटना का खुलासा :-
उक्त पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबिर द्वारा बताया गया कि दिनांक 05/04/2023 को शाम के 7 बजे के आपपास प्रबल पिता जुवान सिंह मेडा निवासी वागनेरा का अपने दो साथियों के साथ मो.सो से झाबुआ तरफ से रानापुर तरफ जाते देखा था | मुखबिर की सुचना के आधार पर संदेही प्रबल पिता जुवान सिंह मेडा उम्र 22 वर्ष निवासी वागनेरा के घर दबिश दी जिसने संदेही पुलिस को दूर से देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने बड़ी सूझबुझ से घेराबंदी कर पकड़ा एवं पूछताछ की जिसमे आरोपी ने अपने दो साथियों भारत पिता कांतु बारिया नि. वगई एवं एक विधि विरुद्ध बालक के साथ मिलकर दिनांक दिनांक 05.04.2023 को आयशर गाड़ी के ड्राईवर से 3000 रूपये एवं चार मशीन लूटना स्वीकार किया | आरोपी के कब्जे से दो मशीन जप्त की गयी एवं विधिविरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की दो और मशीन जप्त की गयी |
नाम गिरफ्तार आरोपी :
1. प्रबल उर्फ परबल पिता जुवानसिंह मेडा उम्र 22 साल निवासी वागनेरा
2. विधिविरुद्ध बालक
नाम फरार गिरफ्तार आरोपी
1. भारत पिता कांतु बारिया नि. वगई
आरोपी प्रबल उर्फ परबल पिता जुवानसिंह मेडा उम्र 22 साल निवासी वागनेरा का अपराधिक रिकॉर्ड
1. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 606/2018 धारा 379 भादवि
2. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 101/2019 धारा 365,364,387,120(B),193 भादवि
3. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 1013/2020 धारा 294,323,506,325,34 भादवि
4. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 924/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि
5. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 618/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि
6. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 84/2015 धारा 307,147,148,149,327 भादवि
7. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 205/2023 धारा 294,323,506,34,427 भादवि
अन्य थानों से अपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है |
जप्त मश्रुका: 1. 03 एम्फलीफायर (मासपेट)
2. 01 मिक्सर
कुल किमती 2 लाख 25 हजार रूपये।

सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि श्याम कुमावत, सउनि जगदीश नायक , प्रआर. रमेश, आर.चालक आशीष ,आर. मनोहर, आर.रतन, आर. गमतु,आर.237 प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।

Trending