झाबुआ

जानलेवा परिवहन……….

Published

on

झाबुआ – शहर के राजगढ़ नाका क्षेत्र में एक ऐसा ट्रैक्टर देखने को मिला , जिसके पीछे करीब 20 फीट लोहे के एंगल से बनी हुई बॉडी थी जिस पर चित्र में दर्शाए गए पाइप के बंडल रखे हुए थे साथ ही साथ पाइप के बंडल चौड़ाई में भी ट्रैक्टर से बाहर निकले हुए थे और इस तरह के वाहन चालक अपने आर्थिक लालच के लिए जानलेवा परिवहन कर अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं कई बार इस तरह के परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को ओवरटेक करने मे भी परेशानी होती हैं । प्रश्न यह है कि क्या इस तरह के ट्रैक्टर चालकों को इतनी बड़ी बॉडी बनाने की अनुमति है या नहीं ….क्या यह नियम अनुसार ही बॉडी बनाई गई हैं । यातायत विभाग या आरटीओ विभाग को भी इस तरह के ट्रैक्टरों को रोककर, परिवहन संबंधी जानकारी लेना चाहिए और नियमानुसार परमिशन ना होने पर कारवाई की जाना चाहिए ।

Trending