अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिवाग द्धारा 316.61 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रतापपुरा बैराज का भूमिपूजन किया गया , इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधि , अधिकारी उपस्थित थे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

प्रतापपुरा बैराज के निर्माण से क्षेत्र की 190 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। 316.61 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले उक्त बैराज निर्माण से 0.53 एमएम जल संग्रहित होगा। उक्त बैराज की लंबाई 229.66 फीट एवं उचाई 11.77 फीट रहेगी। उक्त बैराज के निर्माण से तीन ग्रामों के किसान लाभान्वित होंगे, जिसमें प्रतापपुरा, डूंगरगांव एवं पनाला के किसानों को लाभ मिलेगा ।


अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्त्तीगांव ने ग्राम डूंगरगांव में 316.61 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रतापपुरा बैराज का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा उक्त बैराज क्षेत्र के बडी संख्या में ग्रामीणों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। पशुओं को पानी मिल सकेगा। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने अपने संबोधन में मुख्यमत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत पात्रताधारी महिलाओं से योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने मांग अनुसार गुजरात सीमा एवं ग्राम से सटे 500 मीटर सडक निर्माण कार्य के लिए छोटा उदयपुर गुजरात प्रशासन से समन्वयक करते हुए सडक निर्माण कार्य प्राथमिकता प्रारंभ कराए जाने संबंधित आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम को म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चैहान, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित गणमान्यजन जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारीगण-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे ।

Trending