रतलाम के अशोकनगर वार्ड में पार्षद को घेरा:विकास कार्य नहीं होने से नाराज रहवासियों ने पार्षद को सुनाई खरी-खोटी, वीडियो हुआ वायरल
रतलाम~~रतलाम के अशोकनगर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जाने और गंदगी से परेशान रहवासियों ने स्थानीय पार्षद का घेराव कर दिया। रहवासियों ने पार्षद सलीम बागवान को जमकर खरी-खोटी सुनाई । इस दौरान पार्षद और रहवासियों के बीच जमकर कहासुनी हो गई रहवासियों का कहना था कि पार्षद पर वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं करवा रहे हैं । वहीं, पार्षद सलीम बागवान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि नगर निगम के अधिकारियों को पूरी स्थिति बता देने के बावजूद यदि काम नहीं हो रहा है तो वह क्या कर सकते हैं । मैं वासियों और पार्षद के बीच हुई कहासुनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पार्षद और स्थानीय रहवासियों के बीच हुई बहस यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है । जहां अशोक नगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 24 के पार्षद सलीम बागवान पहुंचे थे। क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने और साफ सफाई की व्यवस्था बिगड़ी हुई होने को लेकर रहवासियों ने शिकायत की। जिस पर पार्षद ने नगर निगम के अधिकारियों द्वारा काम नहीं करवाया जाने का हवाला दिया। लेकिन स्थानीय रहवासियों ने पार्षद पर काम नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई । वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद सलीम बागवान ने कहा कि अशोक नगर क्षेत्र अवैध कॉलोनी है जहां विकास कार्य करवाने में दिक्कत आ रही है। लेकिन यहां के कुछ लोग जानबूझकर यह प्रयास कर रहे हैं कि पार्षद इस कॉलोनी में नहीं आना चाहिए। जिससे इनके क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधे और अतिक्रमण उजागर हो जाएंगे।