RATLAM

जाने क्यों भक्तों के लिए खोल देते हैं दान के खजाने

Published

on

जाने क्यों भक्तों के लिए खोल देते हैं दान के खजाने

रतलाम। रतलाम के एक प्राचीन मंदिर है जहां जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसा दिन है जब लोग अपने खजाने खोल भक्तों के लिए कोई फरियाली खिचड़ी तो कोई ठंडी छाछ तो कोई गन्ने का रस तो कोई आइसक्रीम दिल खोलकर बांटते नजर आता है। जी हां हम बात कर रहे हैं बरबड़ में स्थित अतिप्राचीन श्री बालाजी हनुमान भगवान बजरंगबली के मंदिर की। साल में एक दिन यानी हनुमान प्रकटोत्सव के दिन मंदिर पर भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पैदल तो कोई अपने-अपने संसाधनों से पहुंचते हैं। भक्तों को मंदिर पहुंचने में थकान से बचाने लोग भक्तों के लिए कोई फरियाली खिचड़ी तो कोई ठंडी छाछ तो कोई गन्ने का रस तो कोई आइसक्रीम दिल खोलकर बांटते नजर आता है।(पत्रिका से साभार)

Trending