जोबट – भक्ति से सराबोर होगा नगर क्षत्रिय राठौड़ समाज महिला मंडल द्धारा दिव्य माँ नर्मदा पुराण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 16 अप्रैल रनिवार से 22 अप्रैल शनिवार तक , स्थान शिवायल प्रागण जोबट में किया जा रहा है शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा के साथ धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी,राठौड़ समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता महेंद्र राठौड़ ने बताया इस आयोजन की अनूठी बात यह होगी की जोबट गायत्री गोशाला के लिए तुला दान का स्टाल होगा जिसमे जिनका जन्मदिन , वर्षगाठ या ऐसे भी अपने वजन के बराबर , घास , गुड , खल , काकडे तोलेगे और वह सामग्री गायत्री गो शाला जोबट में गायों के लिए दिया जवेगी 21 तारीख शुक्रवार को शांतिकुंज हरिद्वार से बुलाए गए अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण किए जावेगे 22 तारीख समापन अवसर पर 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ गायत्री शक्ति पीठ के सहयोग से आयोजन होगा / रक्त दान शिविर एवं नर्मदा जल वितरण का आयोजन होगा जिसमें कथा वाचन पंडित संत श्री रमेशानंद जी महाराज के द्धारा कथा का वाचन किया जाएगा , इसी भव्य आयोजन पर आज राठौड़ समाज महिला मंडल द्धारा पत्र का विमोचम भी किया गया एवं घर पहुँच कर वितरण भी किया गया , समाज मे जागरूकता एवं समभाव को प्रदर्शित करती यह अनूठी पंरपरा में सहभागी बनने का भी आव्हान किया गया ।
आयोजक : क्षत्रिय राठौड़ समाज महिला मंडल जोबट अध्यक्ष : श्रीमती श्वेता महेंद्र राठौड़ उपाध्यक्ष : श्रीमती संगीता महेश राठौड़ सचिव : श्रीमती सरोज राजेंद्र टवली कोषाअध्यक्ष : श्रीमती पुष्पांजलि दिलीप राठौड़ सह सचिव : श्रीमती हेमा राकेश राठौड मीडिया प्रभारी : श्रीमती दीपिका कपिल राठौड़ संरक्षक : श्रीमती केसर रामचंद्र राठौड़ कोषाध्यक्ष : श्रीमती पुष्पा रमेश चंद्र राठौड़ परामर्श : श्रीमती वंदना महेश राठौड़ विशेष कार्यकर्ता : श्रीमती प्रीति सोनू राठौड़