अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी श्री हंसराज सिंह द्धारा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजन स्थल संस्कार धाम वाटिका मे पौधा रोपण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

अलीराजपुर – मीरा अकैडमी विद्यालय के द्वारा नगर में एक ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन संस्कार धाम वाटिका पर किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने नटखट बच्चों के स्वास्थ्य एवं एक्टिविटी के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अलीराजपुर जिले के जिलाधीश राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर हंसराज सिंह रहे, अतिथियों का स्वागत मीरा अकेडमी की प्राचार्य प्रेक्षा तंवर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों की चंचल नटखट अदाओं के साथ उनके वजन उनकी ऊंचाई, वैक्सीनेशन और उनके आइक्यू लेवल के आधार पर डॉ. सचिन पाटीदार, डॉक्टर शरद मसारे, डॉक्टर पुनित गेहलोत द्वारा जांच कर उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान दिया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी शिशुओ को मीरा एकेडमी की ओर से सांत्वना पुरस्कार भी दीया गया। लगभग 15 वर्षो के बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नगर की श्रीमती पुष्पलता शाह, सुरभि जैन, सुनीता गोराना, प्रतिभा पंचोली, सोनिया श्राफ आदि का विशेष सहयोग रहा ।

यह बच्चे रहे प्रथम द्वितीय और तृतीय

गुरूप ए में
दृष्टि गुप्ता ,विदुषी मंत्री,जेंसी शाह, ध्रिति वर्मा, रीत राठौड़

गुरूप बी में
दिशानी परिहार, कियारा वाणी, हिरवा सराफ,ईशान गुप्ता ,अनीश जैन , हिया शाह, मीरांश जैन

गुरूप सी में
सारांश माली ,अद्विका गुप्ता ग्रीथी माहेश्वरी , रुद्रांश सराफ जतिन गोराना , लोविक राठौड़, पारूशी चावड़ा आदि रहें ।

संस्कार धाम वाटिका में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर हंस राज सिंह ने लगे औषधीय पौधों का अवलोकन करते हुए वाटिका का निरीक्षण किया, साथ ही पौधा रोपण भी किया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने संस्कार धाम वाटिका में लगाए गए ओषधीय पौधों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा की नगर में यह पहली ऐसी वाटिका है जहां इतने सारे प्रकार के ओषधीय पोधे लगाए गए है , आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सिंह सिसोदिया, अजय सिंह गहलोत, संस्कार धाम अध्यक्ष नरेश सिंह वाघेला, रिंकेश सिंह तंवर समाज उपाध्यक्ष, रितेश सिंह तंवर, योगेश सिंह सोलंकी, अमरेंद्र सिंह गहलोत, राजेश सिंह राठौड़, यतेंद्र सिंह सोलंकी, उमेश वर्मा, राकेश सिंह चौहान, पदम सिंह गहलोत, धर्मेंद्र सिंह चौहान, लविंद्र सिंह चौहान, रितेश सिंह वाघेला, आरती सोलंकी समाज उपाध्यक्ष, जागृति वाघेला राजपुत महिला विंग नवचेतना मंडल अध्यक्ष, नेहा चंदेल,यशवंत सिंह पंवार,सत्येन्द्र सिंह चावड़ा, पलक राठौर, कुलदीप सिंह भाटी, आशीष सिंह तंवर आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीरा अकेडमी के डायरेक्टर रवि तंवर द्वारा दी गई ।

Trending