रतलाम। हर घर पानी पहुंचे, इसलिए सरकार ने नलजल योजना शुरू कर ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियों का निर्माण करवाया गया। रतलाम ग्रामीण के 14 ग्रामों में करोड़ रुपए खर्च टंकी बनाई गई, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उद्देश्य था ग्रामीणों के घर तक पिने योग्य शुद्ध पानी पहुंचें, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण आज तक लोग पानी को तरस रहे हैं। कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया, जहां पहुंचा वहां ठेकेदार पाइप छोड़ भूल गए, टोटियां तक नहीं लगाईघटला की टंकी में ना तो गेट लगा ना ही उपर चढऩे के लिए रेलिंग बनाई गई, भटूनी में आज तक टोटियां नहीं लगी। रिंगनिया की टंकी टेस्टिंग के दौरान लिकेज होने से आज तक पूरी भरी नहीं जाती। आधे गांव में पाइप बिछाई, लेकिन टोटियां नहीं लगाई। समीपस्थ ग्राम रिंगनिया और हतनारा के ग्रामीणों का कहना है कि टंकी लिकेज है, आधे गांव में पाइप लाइन बिछाई, लेकिन टोटिया नहीं लगाई। कई स्थानों पर प्रेशर से पानी नहीं पहुंचने के कारण आज भी तरस रहे हैं।हतनारा में 70 प्रतिशत काम बाकि
ग्राम हतनारा में 70 प्रतिशत काम बाकि है, तो रिंगनिया ने में 50 प्रतिशत लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा। हतनारा में 300 कनेक्शन है, जबकि रिंगनिया में 294 कनेक्शन होकर पानी पहुंचना था, जहां आधे घरों में पानी की पाइप लाइन तक नहीं पहुंची है। टंकी निर्माण भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस संबंध में ग्राम के सरपंच-सचिव ने जिम्मेदार ठेकेदार की भी शिकायत सीईओ से कर रखी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नल कनेक्शन भी घरों के आगे पाइप लगाकर छोड़ दिए, पंचायत के कनेक्शन मे भी टोटी नहीं लगाई। पानी के पाइप कहीं नाली में तो कहीं सड़क किनारे पड़े हुए।
14 गांवों का चयन
नलजल योजना के अन्तर्गत 14 गांवों का चयन कर टंकी निर्माण की गई, लेकिन कई जगह काम आज भी अधूरा इस में प्रमुख रूप से रिंगनिया, हतनारा, जड़वासा, मलवासा, घटला, भटूनी, नगरा, वरुणखेड़ी, जड़वासा खुर्द, जड़वासा कला, गुणावद, सिमलावदा, कलोरी, बाजन खेड़ा आदि पंचायतों में टंकी का निर्माण किया गया था। वर्तमान में पंचायत स्तर पर कर्मचारी रखकर पानी सप्लाय की व्यवस्था की जा रही है, जबकि ठेकेदार तो आकर देख ही नहीं रहा है।
ठेकेदार की लापरवाही
पानी की टंकी लिकेज है, अधूरा काम ठेकेदार ने छोड़ दिया, इसलिए पूरा गांव परेशान है। कई स्थानों पर नलों के पाइप नहीं गए। जहां गए वहां टोटियां नहीं लगाई इसलिए पानी व्यर्थ बहता है। सागरबाई मुकेश पाटीदार, सरपंच ग्राम रिंगनिया
टंकी की रेलिंग नहीं बनाई
टंकी बनाई, लेकिन उपर चढऩे की रेलिंग ही अधूरी छोड़ दी गई। पंचायत स्तर पर वॉलमेन रखकर पानी सप्लाय करवा रहे हैंं। भटूनी के आधे घरों में पानी नहीं जा रहा ना ही टोटियां लगाई गई है। शिवगिरी, सरपंच, घटला-भटूनी
ठेकेदार की शिकायत कर रखी है
सीईओ से ठेकेदार की शिकायत कर रखी है, रिंगनिया में बनाई गई पानी की टंकी लिकेज है। आधे गांव में पाइप लाइन नहीं है, जहां पाइप है वहां टोटियां कहीं नहीं लगाई गई। हतनारा में भी अधूरा काम पड़ा है। ग्रामीण काफी नाराज है। श्रवणकुमार, सचिव ग्राम पंचायत हतनारा