RATLAM

जनसुनवाई में सामने आया फर्जी पावती बनाने का मामला:रतलाम के रावटी तहसील में शासकीय जमीन की बन गई फर्जी पावती, स्थानीय पटवारी पर रुपए लेकर पावती बनाने का आरोप रतलाम

Published

on

जनसुनवाई में सामने आया फर्जी पावती बनाने का मामला:रतलाम के रावटी तहसील में शासकीय जमीन की बन गई फर्जी पावती, स्थानीय पटवारी पर रुपए लेकर पावती बनाने का आरोप

रतलाम~~~रतलाम कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान शासकीय जमीन की फर्जी पावती बनाने का मामला सामने आया है। रावटी क्षेत्र के भूतपाड़ा गांव का एक आदिवासी किसान जमीन की पावती लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास पहुंचा और शासकीय जमीन पर भू अधिकार दिलवाने का आवेदन दिया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जब इसकी तस्दीक सैलाना एसडीएम से करवाई तो मामला फर्जी पावती बनाने का निकला। सैलाना एसडीएम के पास फर्जी पावती के दो मामले आए हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने चलाना एसडीएम को इस मामले में 3 दिन में जांच प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए है।

 

दरअसल फर्जी पावती बनाने की गड़बड़ का खुलासा तब हुआ जब जन सुनवाई के दौरान भूतपाड़ा गांव का रहने वाला रमेश एक आवेदन लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा और उसने आरोप लगाया कि रावटी की महिला पटवारी सोनिया चौहान के द्वारा उससे 1 लाख रुपये से अधिक की राशि लेकर 12 बीघा जमीन की पावती बना कर दी है। जब उस पावती के आधार पर वह बैंक में ऋण लेने के लिए पहुंचा जमीन की पावती को फर्जी करार दे दिया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सैलाना एसडीएम से जानकारी ली तो सैलाना एसडीएम ने बताया कि इस तरह के दो मामले अब तक सामने आए हैं । जिसमें फर्जी पावती लेकर किसान ऋण एवं अन्य सुविधाओं के लिए शासकीय कार्यालयों में पहुंचे हैं ।जनसुनवाई में आदिवासी किसान रमेश ने स्थानीय पटवारी पर रुपए लेकर पावती बनाने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं, ग्राम पंचायत के सरपंच ने आदिवासी किसान को झूठी शिकायत करने वाला करार दिया है। बरहाल इस मामले को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सैलाना को जांच सौंप कर 3 दिन में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और जाली दस्तावेज तैयार करने के मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।(भास्कर से साभार)

Trending