झाबुआ

रतलाम पुलिस की कार्रवाई:शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सट्टेबाजों पर पर कार्रवाई, शराब पीने वाले 12 और 3 सट्टेबाजों पर कार्रवाई रतलाम

Published

on

रतलाम पुलिस की कार्रवाई:शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सट्टेबाजों पर पर कार्रवाई, शराब पीने वाले 12 और 3 सट्टेबाजों पर कार्रवाई

रतलाम~~रतलाम पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है । पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में बीते 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों और 3 सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नवागत पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों कि धर पकड़ करे। पुलिस द्वारा चेकिंग कार्यवाही के दौरान पिछले 24 घंटों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 चालको के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध 36 बी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। वही माणक चौक थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी करने वाले तीन बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

माणक चौक थाना क्षेत्र में 3 सट्टेबाजों पर प्रकरण दर्ज सट्टेबाजी के लिए बदनाम बाजार क्षेत्र और माणक चौक थाना क्षेत्र में नवागत पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद सट्टेबाजों पर कार्रवाई देखने को मिली है ।थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव एवं थाना माणकचौक पुलिस द्वारा दिनांक 10.04.23 को क्षेत्र में सटोरियों के विरुद्ध चेकिंग की गई एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई इस दौरान मुखबीर द्वारा सट्टा करने की सूचना प्राप्त होने पर डालुमोदी बाजार में 02 व्यक्तियों आसीफ पिता रसीद खान उम्र 55 साल निवासी 62 मराठों का वास रतलाम तथा साबिर पिता फकीर मोहम्मद उम्र 70 साल निवासी 10 हाट रोड रतलाम को सट्टा अंक लिखते पकड़ा गया। इसी प्रकार नाहरपुरा क्षेत्र में 1 व्यक्ति मदनसिंह पिता रतन सिंह राठौर उम्र 57 साल निवासी झाली का नोहरा गांधी स्कूल रतलाम को सट्टा अंक लिखने की सूचना पर सट्टा करते पकड़ा। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना माणकचौक में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।(भास्कर से साभार)

Trending