झाबुआ

कांग्रेस के वचन पत्र के लिए आयोजित सुझाव  बैठक संपन्न हुई -प्रदेश जिला विधानसभा क्षेत्र स्तर  के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विचार विमर्श हुआ

Published

on

कांग्रेस के वचन पत्र के लिए आयोजित सुझाव  बैठक संपन्न हुई*
प्रदेश जिला विधानसभा क्षेत्र स्तर  के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विचार विमर्श हुआ*
झाबुआ । नवनियुक्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंप कर उन्हें शपथ दिलाई गई*
झाबुआ: स्थानीय मनोकामना गार्डन में आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के चलते वचन पत्र प्रदेश की जनता किसानों बेरोजगारों महिलाओं के उत्थान के लिए तैयार किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व गृहमंत्री विधायक एवं वचन पत्र कमेटी के अध्यक्ष बाला बच्चन के विशेष आतिथ्य व पूर्व केंद्र मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में मैं वचन पत्र सुझाव बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं निर्वाचित जनप्रतिनिधि यो ने भाग लिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका ने समस्त अतिथियों से समस्त जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान   कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप कर उन्हें शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर बाला बच्चन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाता है कमलनाथ जी सक्रियता और हमारी एकजुटता ही हमें सफल बना सकती है हमें बूथ स्तर पर जाकर काग्रेस पार्टी की रीति नीति को व भाजपा की जन विरोधी नीतियों महंगाई बेरोजगारी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झूठे वादे व जनता को भ्रमित और करने वाली घोषणाओं से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है कांग्रेस के वचन पत्र में किसानों बेरोजगारों व्यापारियों कर्मचारियों महिलाओं के कल्याण के मुद्दे शामिल किए जाएंगे जो सरकार आने पर तत्काल अमलीजामा पहनाया जाएगा .
विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब हमें चुनावी समर में उतर जाना है कम समय है मध्यप्रदेश में कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में 150 सीट लेकर आ रही है प्रदेश की जनता भाजपा की कथनी करनी का अंतर समझ चुकी है शिवराज सिंह चौहान जनता और पत्रकारों के सवालों से बचते फिर रहे हैं बौखलाहट में झूठी घोषणाएं करते फिर रहे हैं
थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया पेटलावद विधायक वाल सिंग मेडा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर पूर्व विधायक जेवियर मेडा प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता संगठन मंत्री जसवंत भाबर रूप सिंह डामोर हेमचंद डामोर शंकर सिंह भूरिया सुरेश मुथा अग्नि नारायण सिंह ठाकुर हनुमंत सिंह महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा मोहनिया व समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने वचन पत्र मैं शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पदाधिकारी चंदू पडियार प्रवक्ता साबिर फिटवेल सलीम शेख मन्नालाल हामड़ रमेश भटेवरा ठाकुर आदित्य सिंह शंकर सिंह भूरिया देवेंद्र बंटू अग्निहोत्री सलेल पठान यामीन शेख विनय भाबर कालू सिंह नलवाया मानसिंह मेडा  सुरेंद्र गरवाल आचार्य नामदेव दरियाव सिंह मेडा कुंवर  वीणा राठौर सायरा बानो मथीयास भूरिया जसवंत नायक जितेंद्र सिंह राठौर गौरव सक्सेना बबलू कटारा दिनेश गाह री सुरेश समीर रूप सिंह बामनिया कमलेश चौहान दीपक चारण गुल सिंह अमलियार निहाल पडियार आदि कई नेता ने उपस्थित होकर वचन पत्र में मुद्दे शामिल करने के लिए अपने सुझाव प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका ने किया आभार प्रकट युवा नेता आशीष भूरिया ने व्यक्त किया

Trending