RATLAM

स्वर्णकार समाज महिला संगठन ने किया शीतल लस्सी का वितरण 

Published

on

स्वर्णकार समाज महिला संगठन ने किया शीतल लस्सी का वितरण 
उज्जैन । श्री मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार महिला संगठन उज्जैन द्वारा विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले के मुखारविंद से उज्जैन में हो रही श्री विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा में उज्जैन में आए श्रद्धालुओं, को शीतल लस्सी का वितरण किया ।
संगठन अध्यक्ष श्रीमती शीला सोनी ने कहा कि हमारे उज्जैन में दूरदराज से श्रद्धालु आए हैं, हमारे महापौर मुकेश टटवाल और आयोजन समिति के अध्यक्ष पार्षद प्रकाश शर्मा द्वारा किए जा रहे इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में हम सब उज्जैन वाले यजमान है । बाबा महाकाल की नगरी में पधारे सभी आगंतुक हमारे अतिथि हैं, हम इनका हृदय से स्वागत करते हैं और हमारी जो क्षमता है उस अनुसार इन्हें सम्मान देने का प्रयास कर रहे है । इस दौरान स्वर्णकार महिला मंडल की सदस्य श्रीमती अर्चना सोनी, सादुबला सोनी, रजनी सोनी, सविता सोनी, रोमा सोनी, मंजू सोनी, माला सोनी, भारती सोनी, राधिका स्वीटी सोनी, अनीता सोनी, ममता सोनी, उषा सोनी, वर्षा सोनी, प्रियंका सोनी, रजनी सोनी, रेखा सोनी, सुमित्रा सोनी, सहित संगठन की सभी महिलाओं ने मिलकर ठंडी लस्सी का वितरण किया । महिला श्रद्धालुओं ने गर्मी एवं धूप के मध्य चतुर्थी के व्रत के दौरान फलाहारी लस्सी का सेवन कर राहत महसूस करते हुए प्रसन्नता जाहिर की ,

Trending