काकनवानी थान्दला

पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के आदेश से तेज ध्वनि से चलने वाले डी.जे. पर पुर्ण प्रतिबंध व कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये

Published

on


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के आदेश से तेज ध्वनि से चलने वाले डी.जे. पर पुर्ण प्रतिबंध व कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । जिसके पालन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग थांदला द्वारा कल दिनांक 11.04.2023 को एक टीम गठित की गई । जिसमे थाना प्रभारी महोदय निरी दिनेश रावत द्वारा टीम बना कर टीम को तेज ध्वनि से चलने वाले डी.जे. पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा आज दिनांक 12.04.2023 की रात्री 01.30 बजे मुखबिर सुचना मिली की शासकीय स्कुल काकनवानी रोड पर टाटा 709 डी.जे. वाहन क्र GJ 6 V 5619 डी.जे साउण्ड सिस्टम रखकर काफी तेज ध्वनि से बज रहा था जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही थी सुचना पर निरी दिनेश रावत हमराह कार्य प्रआर 44 लोकेन्द्र नायक ,आर 443 राहुल , आर 155 दिलीप , आर चालक 452 सोभुसिह के रवाना होकर शासकीय स्कुल काकनवानी रोड पहुंचे जहाँ पर टाटा 709 डी.जे. वाहन क्र GJ 6 V 5619 का चालक मौके से भाग गया मौके पर डी.जे. वाहन क्र GJ 6 V 5619 व डी.जे. सामग्री जप्त कर थाना काकनवानी पर अप क्र 126/2023 धारा 7/15 म.प्र. कोलाहाल अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Trending