200 से ज्यादा विद्यार्थियों का आरोप जो ग्रेड मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में थी, वही सप्लीमेंट्री में दे दी ।
अलीराजपुर – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा जारी यूजी फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर की प्रचार्य अल्पना बारिया को कुलपति के नाम छात्रों ने ज्ञापन सौंपा , विद्यार्थियों ने कहा कि 200 से ज्यादा छात्रों को दोबारा उन विषयों में एक जैसे मार्क्स एक जैसी ग्रेट दे दिए जो मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में आए थे छात्रों ने मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मूल्यांकन की मांग की छात्रों का कहना है कि दूसरे मूल्यांकन कर्ता से कॉपी जांच कराई जाए , दरअसल दोपहर में वे छात्र ABVP कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे,जो सप्लीमेंट्री के रिजल्ट में फिर से फेल हो गए है , वैसे इन छात्रों को मई में होने वाली फर्स्ट ईयर की मुख्य परीक्षा में फिर से सप्लीमेंट्री देने का अवसर मिलेगा लेकिन छात्रों के सामने कॉपी जांची जाए तो पता चलेगा कि मूल्यांकन में गलती हुई है , अभाविप के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया कि इस विषय को लेकर हमारे प्रांत स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भी विश्वविद्यालय जाकर विद्यार्थियों की पुनः कॉपी जांच कराने को कहा है , सस्तिया आगे कहा की इस प्रकार की विसंगति सभी जिलों के विद्यार्थियों के साथ पाई गई है। इससे यह साबित होता है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कि कहीं ना कहीं लापरवाही का कारण है , इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ता आकाश डोडवे,रमेश अवासीया,विकेश अवासीया सहित आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे ।