रतलाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे इंजीनियर की मौत, पटरियों की जांच के दौरान हादसा
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिल्ली रेल लाइन पर समीपस्थ बांगरोद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के इंजीनियर (पी डब्ल्यू आई) 28 वर्षीय अरविंद पाटीदार पुत्र देवराम पाटीदार निवासी खरगोन हाल मुकाम रेलवे कालोनी बांगरोद की मौत हो गई। दुघटना के समय वे ड्यूटी कर रहे थे।जानकारी के अनुसार अरविंद पाटीदार बुधवार रात शाम करीब सवा सात बजे जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित बांगरोद रेलवे स्टेशन के समीप पाइंट मैन व अन्य कर्मचारियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे। पाइंट मैन एक जगह पटरियों पर पटरियों की चाबी चेक कर रहे थे~इस दौरान पाटीदार पटरियां चेक करते हुए थोड़ा आगे चले गए। वे पटरियां चेक कर थे तभी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर फैलने पर रेलवे कर्मचारी अधिकारी, अनेक कर्मचारी, जीआरपी थाने के एएसआई राजाराम ओहरी, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह परिहार, आरक्षक दीपक गुर्जर आदि मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के बाद रात करीब 10:45 बजे उनका शव मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रूम में ले जाकर रखवाया गया। प्रधान आरक्षक सरदार सिंह परिहार ने बताया कि पाटीदार के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह कराया जाएगा।