RATLAM

अब तक के सर्वोच्च शिखर पर चांदी 75000 रुपये के पार, लगातार बनी हुई है तेजी

Published

on

अब तक के सर्वोच्च शिखर पर चांदी 75000 रुपये के पार, लगातार बनी हुई है तेजी

रतलाम। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही भारी उथल–पुथल ने सोना–चांदी के भाव को अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दिए हैं। दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव में तूफानी तेजी का दौर लगातार बना हुआ है। इससे कारोबारियों के साथ जरूरी खरीदी करने वाले ग्राहकों की चिंता बढ़ी हुई है। आरटीजीएस में चांदी 75400 रुपये किलो और सोना 62300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। भाव में तूफानी तेजी ने निम्न व मध्यम वर्ग को खरीदी से दूर कर दिया है। सराफा बाजार में अक्षय तृतीया (आखातीज) पर होने वाले शादी–ब्याह व अन्य मांगलिक आयोजनों की खरीदी का सिलसिला चल रहा है।

ग्राहकों का बजट बिगड़ा

ऐसे में आसमान छू रहे सोना–चांदी के भाव ने ग्राहकों के बजट गड़बड़ा दिए हैं। लगातार भाव में तेजी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है। व्यापारियों द्वारा अलग–अलग तरह की बातें की जा रही है। ज्यादातर व्यापारियों द्वारा इसे सटोरियों की तेजी बताई जा रही है। व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि लंबे समय से सोना–चांदी के भाव में तेजी के चलते कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

रतलाम में यह रहा सोने-चांदी का रेट

मंगलवार की तुलना में बुधवार को चांदी में 1300 रुपये किलो और सोना में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। मंगलवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 74100 रुपये और सोने के भाव 61800 रुपये रहे थे। एक फरवरी 2021 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 2200 रुपये किलो और सोने में 12300 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। 2021 में एक फरवरी को चांदी के भाव 73100 रुपये और सोने के भाव 50000 रुपये रहे थे।(नई दुनिया से साभार)

Trending