अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की समस्त अधिकारीगण एवं सेक्टर अधिकारीगण को दिये आवश्यक दिशा निर्देष ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देष ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जनपदवार एवं सेक्टर वार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में योजना संबंधित प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि लक्षित पात्रताधारियों के 20 अप्रैल तक शत प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुनिष्चित की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि पात्रताधारी महिलाओं के ईकेव्हायसी एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले में जिस भी क्षेत्र में नेटवर्क संबंधित परेशानी हो वहां के पात्रताधारियों को नेटवर्क क्षेत्र में लाया जाकर आवेदन प्रक्रिया सुनिष्चित कराई जाए। साथ ही उन्होंने ग्राम एवं वार्डवार पात्रता एवं अपात्रताधारियों की सूची तैयार करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने बेहतर प्रगति सुनिष्चित कराने वाले मैदानी अमले, सेक्टर अधिकारी की प्रशंसा की तथा लक्ष्यानुसार कम प्रगति करने वालों को दो दिवस में प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि मैदानी अमला अधिक से अधिक पात्रताधारियों को आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित करते हुए शिविर स्थल पर लाए। उन्होंने निर्देष दिए कि गर्मी के मद्देनजर शिविर स्थल छायादार स्थान एवं पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिष्चित हो। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर, समस्त विभाग प्रमुखगण, समस्त सेक्टर अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।

Trending