रतलाम नगर निगम का बजट सम्मेलन:महापौर ने पेश किया नगर निगम का बजट, वर्ष 23-24 के बजट में कोई नए कर नहीं लगाएगा निगम
रतलाम~~रतलाम नगर निगम का बजट सम्मेलन आज संपन्न हुआ है। महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर सरकार का बजट पेश कर विभिन्न मदों में होने वाले खर्च की जानकारी दी है। कोरना काल के बीते 2 वर्षों को देखते हुए किसी भी प्रकार के नए कर इस बजट में लागू नहीं किए गए हैं। बजट पेश किए जाने के बाद निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने 17 अप्रैल तक सम्मेलन की कार्रवाई आगे बढ़ाई है। नगर निगम सम्मेलन में अब 17 अप्रैल को बजट पर चर्चा होगी।
महापौर द्वारा पेश किए गए बजट में सड़कों की मरम्मत के लिए 9 करोड़ रुपए, सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 70 लाख, स्कूल एवं फर्नीचर मरम्मत के लिए 50 लाख, मेलो एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए 1 करोड़ 7 लाख , निगम के वाहनों की मरम्मत के लिए 1 करोड़ 41 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। महापौर ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 के बजट में किसी भी प्रकार के नए कर शामिल नहीं की गई। शहर को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के की दृष्टि से बजट में प्रावधान किए गए हैं।(भास्कर से साभार)