RATLAM

बिजली कटौती से परेशानी:गर्मी में सुबह 11.15 से शाम 6.15 बजे तक 7 घंटे बंद रही बिजली

Published

on

बिजली कटौती से परेशानी:गर्मी में सुबह 11.15 से शाम 6.15 बजे तक 7 घंटे बंद रही बिजली

रतलाम~~गर्मी के साथ ही बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। गुरुवार को पैलेस रोड पर बिजली की नई लाइन डालने के कारण सुबह 11.15 बजे से शाम 6.15 बजे तक बिजली बंद रही। इससे रजिस्ट्रार विभाग, जिला शिक्षा केंद्र सहित अन्य विभागों में काम ठप हो गया। भीषण गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा। शाम 6 बजे बिजली आने के बाद लोगों को राहत मिली।

पैलेस रोड पर बिजली लाइन डालने के लिए कंपनी ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चार घंटे बिजली बंद रहने की सूचना जारी की थी। इस हिसाब से ही लोग तैयार थे। जब दोपहर 3.30 बजे बिजली नहीं आई तो लोगों ने कंट्रोल रूम पर कॉल किए तो जवाब मिला आधे घंटे में आ जाएगी।

लेकिन बिजली कंपनी का आधा घंटा शाम 6.15 बजे हुआ। महलवाड़ा स्थित रजिस्ट्रार विभाग में कटौती से रजिस्ट्री में दिक्कत आई और लोगों को परेशान होना पड़ा। सुबह जब बिजली बंद हुई थी तब तक तो इन्वर्टर चल रहा था। दोपहर 2 बजे यह बंद हो गया। इससे रजिस्ट्रियां होना बंद हो गई है। शाम चार बजे तक भी बिजली नहीं आई तो बैटरी मंगाई। इसके बाद रजिस्ट्रियां शुरू हो पाईं। दो घंटे तक लोग परेशान होते रहे।

इन क्षेत्रों के लोग भीषण गर्मी में होते रहे परेशान

पैलेस रोड, थावरिया बाजार, हाथीखाना, मेहताजी का वास, मोचीपुरा, बाईजी का वास, खिड़की दरवाजा, बग्गीखाना, खिड़की दरवाजा, चिंताहरण गणपति मंदिर क्षेत्र, कोठारीवास, श्रीमाली वास, डालूमोदी बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली बंद रही(भास्कर से साभार)

Trending