अलीराजपुर – सांसद श्री गुमानसिंह डामोर , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ , विधायक निधि से जोबट विधानसभा क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकरों का वितरण किया गया ।
अलीराजपुर – विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत की ओर से विधायक निधि से क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र का पूजन एवं पुष्पमाला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब का पक्की छत का सपना साकार हुआ है। माता बहनों को लकडी के धुएं से निजात मिली है उज्जवला योजना वरदार साबित हुई है। आयुष्मान भारत येाजना कार्ड गरीब व्यक्ति को बिमारी के समय इलाज की सहायता में मददगार सिद्ध हो रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से जिले की बडी संख्या में माता बहनों को एक हजार रूपये प्रति माह मिलेंगे। नल जल योजना के माध्यम से घर-घर जल पहुंचेगा। नर्मदा जल अलीराजपुर जिले की तकदीर और तस्वीर बदलेगा। सीएम राइज स्कूल बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का माध्यम बनेंगे। गरीब के बच्चें भी प्रायवेट स्कूल जैसे सीएम राइज स्कूल में पढेंगे। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। सांसद श्री डामोर ने सांसद निधि से ग्राम पंचायत कानाकाकड में 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा क्षेत्रवासियों से योजना का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिगण से उक्त पेयजल टैंकर का बेहतर रखरखाव करते हुए इसका उपयोग की बात कही। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चौहान, श्री भदू पचाया, सांसद प्रतिनिधि श्री वकीलसिंह ठकराला सहित क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज के कार्यक्रम के माध्यम से 20 ग्राम पंचायत केा पेयजल टैंकरों का वितरण किया गया। इसमें ग्राम पंचायत बाज्या बयडा, सेवरिया, अडवाडा, बावडी खुर्द, देवली, मायावाट, उमरी, भीलखेडी, बोरझाड, अमनकुआं, भोरदू, बडी पोल, वडी, काबरीसेल, ऐरण, सेजावाडा, छारवी, मिरियावाट, तलावद एवं बडी खेडा है ।