रतलाम. रतलाम में गैस सिलेंडर से गैस चोरी के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक घर से सिलेंडर से रिफलिंग करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है इनके पास से ऑटो रिक्शा और 25 बड़े गैस सिलेंडर और 14 छोटे गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। आरोपियों में से एक गैस एजेंसी का हॉकर भी है जिससे अंदेशा है कि घरों में सप्लाई होने वाले गैस सिलेंडरों से आरोपी गैस रिफलिंग कर चोरी किया करते थे।
सिलेंडर से गैस चोरी का बड़ा खेल
गैस सिलेंडर्स से गैस चोरी करने का ये बड़ा खेल शहर के मुखर्जीनगर के एक मकान में चल रहा था। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली तो आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही आपूर्ति विभाग के अधिकारी और पुलिस मकान के अंदर पहुंचे तो देखा कि वहां चारों तरफ गैस सिलेंडर रखे हुए थे और कुछ लोग गैस रिफलिंग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को पकड़ा और 25 बड़े गैस सिलेंडर और 14 छोटे गैस सिलेंडर व एक ऑटो रिक्शा जब्त किया है
गैंस एजेंसी का हॉकर भी पकड़ाया
पुलिस ने गैस रिफलिंग करते हुए जिन चार लोगों को मौके से पकड़ा है उनके नाम राजेश कुमार, रोशन सिंह राजपूत, सवाई सिंह राजपूत और बापू सिंह राजपूत है। इनमें से राजेश कुमार शहर की एक अल्पफा गैस एजेंसी का हॉकर है। आपूर्ति विभाग ने भी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस चोरी किया करते थे जिसका सीधा नुकसान गैस उपभोक्ता को उठाना पड़ता था और पूरी कीमत देने के बावजूद उसे सिलेंडर में कम गैस मिलती थी।(पत्रिका से साभार)