विधायक क्रिकेट महोत्सव का रविवार को होगा भव्य शुभारंभ~~ – भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडे्य रहेंगे मुख्य अतिथि और अध्यक्षता करेंगे विधायक चेतन्य काश्यप – शहर के नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर तैयारियां पूर्ण, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत
विधायक क्रिकेट महोत्सव का रविवार को होगा भव्य शुभारंभ~~
– भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडे्य रहेंगे मुख्य अतिथि और अध्यक्षता करेंगे विधायक चेतन्य काश्यप
– शहर के नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर तैयारियां पूर्ण, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत
रतलाम, 15 अप्रैल 2023। शहर में खेल प्रेमियों के लिए रविवार से विधायक क्रिकेट महोत्सव की रंगारंग शुरूआत होने जा रही है। इसका शुभारंभ शाम 6.30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडे्य रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक चेतन्य काश्यप, विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा और महापौर प्रहलाद पटेल होंगे। शुभारंभ अवसर पर पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे।
उक्त स्पर्धा के लिए शहर के नेहरू स्टेडियम के साथ आईटीआई के खेल मैदान को तैयार किया गया है। आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने समिति सदस्य नेहरू स्टेडियम पहुंचे। इनमें मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी, निलेश पटेल उपस्थित रहे।
विधायक क्रिकेट महोत्सव के रूप में आयोजित हो रही टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में लाखों रूपए की ईनामी राशि वितरित की जाएगी। स्पर्धा में 200 से अधिक टीमें सहभागिता कर रही है। शहर के नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर यह आयोजित होगी। इसके लिए दोनों मैदान पूरी तरह से तैयार है। विधायक क्रिकेट महोत्सव में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को पुरूस्कृत किया जाएगा। उत्सव के नाम से खेलों के प्रति अलग भावना जागृत होती है, इसलिए इसे खेल महोत्सव नाम दिया गया है।
स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों से किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं ली गई है। स्पर्धा में सिर्फ शहर की टीमें भाग लेगी। टीम में दो खिलाड़ी 19 वर्ष की आयु के अनिवार्य है। अंतिम दौर में पहुंचने वाली टीमों के मुकाबले रात्रिकालीन होंगे। प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित की जाएगी। मैदान पर समिति सदस्यों के साथ विवेक शर्मा, अमित रायकवार, हितेश बरमेचा, संजय पांडे, भूपेंद्रसिंह, निर्मल हाडे़, राहुल श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, धीरज सिंह सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।