RATLAM

पानी का इंतजाम:जून से रोजाना 32 की जगह 47 एमएलडी पानी मिलने लगेगा, 8 नए मोटर पंप लगेंगे

Published

on

पानी का इंतजाम:जून से रोजाना 32 की जगह 47 एमएलडी पानी मिलने लगेगा, 8 नए मोटर पंप लगेंगे

रतलाम~~तपते सूरज और घटते धोलावाड़ डेम के जलस्तर के चलते शहर में हो रही पानी की दिक्कत जून से दूर हो जाएगी क्योंकि शहर को 32 की जगह करीब 47 एमएलडी पानी मिलने लगेगा। ऐसा होगा अमृत मिशन 2.0 की पहली योजना से। 3.83 करोड़ वाली शुरुआती योजना के टेंडर को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (एसएलटीसी) ने पास कर दिया है।

विधायक चेतन्य काश्यप इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। इसमें डेम के नए और पुराने इंटकवेल, मोरवानी फिल्टर प्लांट और ऋतुराज संपवेल में 8 नए मोटर पंप लगना है। अप्रैल अंत तक काम शुरू हो जाएगा, जो मई अंत या जून के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। ये जिम्मेदारी इंदौर की स्टार्लिंग कंपनी ने 3.95 करोड़ का ऑफर देकर ली है।

फिल्टर प्लांट का वाल्व खराब हुआ – इधर शहर में जलप्रदाय व्यवस्था गड़बड़ाती जा रही है। फिल्टर प्लांट में लगा नॉन रिटर्न वॉल्व खराब हो गया, जिसे बदलने में पौन घंटे लग गए। इस दौरान बंद किए गए पंप को चालू करने और पानी शहर तक पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा और लग गया।

इस कारण पानी की टंकियां समय पर नहीं भर पाईं। गंगासागर, पोलोग्राउंड और गौशाला टंकी से 2 से 3 घंटे देरी से पानी की सप्लाई दी गई। वहीं जैकवेल से डेम का पानी भी तेजी से उतर रहा है। इंजीनियरों का कहना है एक-दो दिन में मड पंप चालू करना पड़ सकते हैं।

नए मोटर पंप लगने के बाद इंटकवेल, फिल्टर प्लांट और संपवेल की क्षमता बढ़ेगी

पुराना इंटकवेल – 306 एचपी का एक मोटर पंप कंपलीट सेट और 306 एचपी की दो मोटरें लगेंगी। पुराने इंटकवेल पर 250 व 125 एचपी के तीन पंप लगे हैं।

नया इंटकवेल – 650 एचपी के दो टर्बाइन मोटर पंप सेट लगेंगे। वर्तमान में यहां 350 एचपी के तीन पंप लगे हैं, जिनकी क्षमता कम हो गई है।

फिल्टर प्लांट – पुराने वाले में 306 एचपी के दो नए मोटर पंप लगेंगे। साथ ही 750 केवीए क्षमता वाला एक ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा।

ऋतुराज संपवेल – एक 125 एचपी क्षमता का मोटर पंप कंपलीट सेट लगाया जाएगा। इससे बूस्टिंग क्षमता बढ़ जाएगी, यहां से पटरी पार क्षेत्र में सप्लाई दी जाती है।

कमिश्नर ने देखी जलप्रदाय व्यवस्था

शुक्रवार को नवागत कमिश्नर अखिलेश प्रताप सिंह गहरवार ने शहर से लेकर धोलावाड़ डेम तक की जलप्रदाय व्यवस्था देखी। इसमें डेम के दोनों इंटकवेल, फिल्टर प्लांट, बूस्टर पंप आदि का निरीक्षण कर इंजीनियरों से सप्लाई की जानकारी ली।

इस दौरान मुख्य लाइन से पानी चोरों करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और गर्मी में पानी की कमी नहीं हो इसलिए इंटकवेल व फिल्टर प्लांट की पानी प्रदाय करने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, इंजीनियर भैयालाल चौधरी आदि साथ रहे।

व्यवस्था ठीक करके और समस्याओं को दूर करके शहरवासियों को भरपूर पानी देना प्राथमिकता में है। अमृत मिशन 2.0 का पहला टेंडर पास हो गया है। इससे शहर तक 45 एमएलडी से भी ज्यादा पानी पहुंचने लगेगा।

– चेतन्य काश्यप, विधायक

जलप्रदाय व्यवस्था को ठीक करने का काम चल रहा है। इंटकवेल, फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द ही नए मोटर पंप लगाने का काम जल्द शुरू करवा देंगे। मई अंत या जून पहले सप्ताह से ज्यादा पानी मिलने लगेगा।

– एपीएस गहरवार, कमिश्नर नगर निगम

Trending