झाबुआ

ई-कॉमर्स एवं रिटेल व्यापार के बुनियादी सिद्धान्तों के लिये कैट का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 एवं 19 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित होगा*।

Published

on


*मध्यप्रदेश से 100 से भी अधिक व्यापारिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे*।

*कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ई-कॉमर्स एवं रिटेल के लिये पोलिसी सरकार बनाये, इस मांग को लेकर व्यापारियों का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देशभर के ट्रान्सपोर्टर, लघु उद्योग, होटल, रेस्टोरेंट, केबल, मोबाइल्स, एसेसरीज, इलेक्ट्रोनिक्स, होकर्स, कम्प्यूटर्स ज्वेलर्स अन्य सभी वर्गो के व्यापारी भारत सरकार से ई-कॉमर्स और रिटेल पोलिसी लागू करने के लिये एक जूट होंगे। कैट के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से लगभग 100 से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधि सम्मिलित होगे*

*कैट मध्यप्रदेश झाबुआ के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोड़ा ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे जबकि सम्म्ेालन में कन्द्रीय रेल एवं संचार मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, एमएसएमई मंत्री श्री नारायन राणे, पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप पुरी सहित अनेक मंत्री सम्मिलित होंगे जिनमें वाणिज्य मंत्री श्री पियूष गोयल के सम्मिलित हाने की संभावना है। इसके अलावा कैट के राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन कंपनियों के प्रबंध संचालक आदि रिटेल पोलिसी पर अपनी बात रखेंगे।*

*नई दिल्ली संसद मार्ग पर आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यापार बचाओ, भारत बचाओ का नारा बुलन्द करने के लिये सभी एक मंच पर संगठित होगे और निश्चित रूप से यह राष्ट्रीय अधिवेशन देश के 8 करोड व्यापारियों के भविष्य में व्यापार बचाने के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा।*

Trending