धार, 17 अप्रैल 2023/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों में समग्र रूप से पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण पखवाड़ा का आयोजन 17 अप्रैल से एक मई तक किया जा रहा है । इस दौरान बच्चों की वृद्धि निगरानी हेतु स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन एवं सक्षम आंगनवाड़ी के बारे में समुदाय में लोकप्रियता बढ़ाई जाना है। पोषण पखवाड़ा 2023 मुख्य् रूप से 3 विषयों पर रखा गया है। जिसमें श्रीअन्नत/मोटे अनाज (मीलट्स-ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी, कंगनी, सावा, चीना) की लोकप्रियता को बढ़ाना एवं सेवन से स्वास्थ्य लाभ, स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन एवं सक्षम आंगनवाड़ी का प्रचार शामिल हैं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन ने बताया गया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु गतिविधि कैलेण्डर जारी किया गया है, जिसमें विभिन्नि विभागों से समन्वय कर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंगनवाड़ी के हितग्राहियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति के सदस्य एवं ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समिति के सदस्यों को शामिल करते हुए पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी पोस्टर एवं बैनर लेकर आंगनवाड़ी क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। साथ ही श्रीअन्न/मोटे अनाज से बने व्यंजन प्रतियोगिता व तिरंगा थाली प्रतियोगिता जिसमें श्रीअन्न से बने व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।