DHAR

फ्लोराइड एवं फ्लोरोसिस का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ

Published

on


धार, 17 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री प्रियंक द्वारा धार जिले के समस्त विकासखंड की आशा एवं सी एच ओ को फ्लोराइड टेस्टिंग किट प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया। इसी के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शिरीष रघुवंशी के मार्गदर्शन में विकासखंड तिरला के मुख्य विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिलिंद उपासनी की अध्यक्षता में फ्लोराइड टेस्ट किट का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। फ्लोरोसिस टेस्ट प्रशिक्षण एएनएम, सी एच ओ, आशा सुपरवाइजर एवं आशा को दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम की गतिविधि बढ़ाने के लिए डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट के द्वारा फ्लोरोसिस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया एवं फ्लोरोसिस बीमारी से किस प्रकार से बच सकते एवं क्रमबद्ध तरीके से पी एच ई विभाग से श्री मति प्रीति पांडे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा फील्ड टेस्टिंग किट से किस तरह से फ्लोराइड की जांच करते हैं इसके बारे में टेस्ट करके एएनएम, सी एच ओ आशा सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ता को बताया। इस प्रशिक्षण में समस्त कर्मचारियों द्वारा लाए गए अलग अलग ग्राम के बोरिंग,नल, हैंडपंप के जल का फ्लोराइड परीक्षण किया गया। जिसमें फ्लोरोसिस से ग्रसित मरीजों को कैल्शियम एवं विटामिन सी तथा मल्टीविटामिन की दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं को फ्लोरोसिस बीमारी के प्रति प्रचार प्रसार की सामग्री के माध्यम से जागरूक किया जाने हेतु निर्देशित किया। साथी ग्रामीण जन किस जगह का पानी पीते हैं जैसे ट्यूबेलहेडपंप,नल का पानी पीते हैं इनकी जांच करने, जांच करने उपरांत अगर किसी ग्राम के स्रोत में एक पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है तो जिसका सैंपल पीएचई विभाग की लैब एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला फ्लोरोसिस लैब में टेस्ट किया जाए।

Trending