RATLAM

आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला घुटने का ऑपरेशन कराने के बाद कमली बाई अब चल फिर सकती हैं

Published

on

रतलाम 17 अप्रैल 2023/ रतलाम जिले में रावटी के पास ग्राम छपरिया ब्लाक सैलाना में कमली बाई उनके पति हेमराज और उनका परिवार छोटी मोटी खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं।  कमली बाई को लंबे समय से घुटनों में दर्द की शिकायत बनी रहती थी और चलने-फिरने में समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके इलाज के लिए कमली बाई ने रावटी के प्रायवेट अस्पताल में अपनी जांच कराई।

यहा के चिकित्सक ने उनको रतलाम जाकर उपचार कराने की सलाह दी, उनके क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता ने कमलीबाई को बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और वह अपना कार्ड लेकर आरोग्यम अस्पताल कॉलेज रोड पर उपचार करा सकती हैं। यहां मौजूद चिकित्सकों ने कमली बाई की पूरी जांच की, जांच करके उनको बताया कि उनके घुटने का ऑपरेशन (टोटल नी रिप्लेसमेंट ) करना अत्यंत आवश्यक है। आरोग्यम अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उनका पूरा इलाज आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निर्धारित पैकेज अनुसार निःशुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन कराने के लिए कमली बाई के पति श्री हेमराज ने सहमति व्यक्त की। श्रीमती कमली बाई को दिनांक 5 मार्च 2023 को अस्पताल में भर्ती किया गया और दिनांक 13 मार्च 2023 को डिस्चार्ज किया गया। श्रीमती कमली बाई के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 82 हजार 500 रुपये  पैकेज अनुसार चिकित्सा की व्यवस्था की गई।  कमली बाई के पति हेमराज बताते हैं कि अस्पताल में उनका पूरा उपचार निशुल्क हुआ, अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सक ने पूरा सहयोग प्रदान किया। उपचार के बाद अब कमली बाई स्वस्थ हैं। कमली बाई और उनका परिवार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सहायता के लिए राज्य शासन को धन्यवाद देते हैं। श्री हेमराज का मोबाईल नंबर- 9329-447559 है।

Trending