पिछड़ा वर्ग विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना ने राहुल के सपनों को दी नई उड़ान
रतलाम 17 अप्रैल 2023/मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विदेश में शिक्षण अवधि हेतु पूर्ण शिक्षण शुल्क सहित अन्य भत्ते प्रदाय किए जाकर विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान दी है। इससे भविष्य में वे रोजगार के नये पहलूओं का अन्वेक्षण कर परिवार एवं समाज के लिये उत्कृष्ट उदारहण प्रस्तुत कर सकें।
रतलाम जिले के छोटे से गांव केरवासा के निवासी 26 वर्षीय श्री राहुल नंदेंडा को इन्टरनेशनल बिजनेस मेनेजमेंट विथ मार्केटिग (एम.एस.सी) पाठ्यक्रम हेतु हेरियट वाट युनिवर्सिटी एडिनबर्ग स्काटलैंड में बारह माह की शिक्षण अवधि हेतु पूर्ण शिक्षण शुल्क सहित अन्य भत्ते प्रदाय किये गये जिससे वे अपने विदेश में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
राहुल नंदेंडा पिता श्री दुर्गालाल नंदेंडा ने परिवार की आर्थिक रूप से तंगी होने के बावजूद भी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया तथा शासन द्वारा प्रदाय की जाने बाली पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यालय तत्पश्चात स्नातक डिग्री सफलतापूर्वक अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण की। सत्र 2021-22 द्वारा विद्यार्थी श्री राहुल नंदेंडा ने उच्च शिक्षा के लिये पिछड़ा वर्ग विभाग में आवेदन किया। इसके उपरांत विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर संबंधित को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी को इन्टरनेशनल बिजनेस मेनेजमेंट विथ मार्केटिंग (एम.एस.सी) पाठ्यक्रम हेतु हेरियट वाट युनिवर्सिटी एडिनबर्ग स्काटलैंड में बारह माह की शिक्षण अवधि हेतु 17.7 लाख रूपये शिक्षण शुल्क सहित 4.5 लाख रूपये अन्य भत्ते कुल 22 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। श्री राहुल ने योजना का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।