धार-। संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश स्तर के निर्देश पर धार जिले में भी मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुनील जी कानूनगो ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाश जी चौधरी ,मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दंगल दास बैरागी ,पेंशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भैरु सिंह बारोड, संरक्षक शैलेंद्र जी तिवारी, वाहन चालक कर्मचारी संघ के एवं ,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तरुणा जी काले ,लघु वेतन कर्मचारी संघ सलाहकार के एल वास्केल ,अन्य सहयोगी कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर 20 अप्रैल 2023 को कलेक्टर कार्यालय टीन सेट पर एक आम सभा का आयोजन समय दोपहर 3रू00 बजे किया जाकर माननीय कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय के नाम कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा ।उक्त कार्यक्रम में धार जिले के समस्त संगठन के पदाधिकारी गण एवं कर्मचारियों से विशेष अनुरोध है कि अब हमें इस समय का सदुपयोग करते हुए शासन स्तर से हमारी जायज मांगों के निराकरण के लिए एकजुट होकर के हमारी सब की जायज मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई में अपनी हिस्सेदारी देवें, ताकि हमारी जायज मांगों के निराकरण करने में हमारी एकता का प्रदर्शन होते हुए मांगों का निराकरण किया जा सके, उक्त आम सभा एवं रैली के लिए धार जिले के कर्मचारी पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी नेता दिलीप जी पोटे, गंगा सिंह जी सिसोदिया ,अखिलेश जी दुबे , जिला सचिव प्रदीप जोशी ,संगीता मार्या ,रितु नागिया ,प्रीतेश मालवीय, वीरेंद्र गिरासी ,नरेंद्र सोलंकी, लोकेश जोशी,जिला प्रवक्ता महेश धनगर, नूर मोहम्मद खत्री उप प्रांतध्यक्ष नेता, धर्मेंद्र जी बिरले लघु वेतन जिला सचिव, नारायण दायमा, सागर बाई सिसोदिया, मंजुला मंडलोई, भारत ठाकुर ,हीरालाल उपाध्याय ,राधेश्याम चौहान, बाबूलाल चौहान ,सतीश जी सूर्यवंशी, प्रकाश अहिरवार,राजेंद्र मंडलोई ,जामसिंह मंडलोई राधेश्याम पटेल मनावर आदि कर्मचारी अपने अधीनस्थ तहसील विभागो में पदस्थ समस्त कर्मचारी भाई बहनों को सूचित करे, धार जिले के कर्मचारी भाई बहनों से निवेदन किया है कि अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी एकता का परिचय देते हुए उक्त ज्ञापन आम सभा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देवें उक्त जानकारी मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दंगल दास बैरागी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।