झाबुआ

रामकुल्ले नाले पर अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने पर यातायात विभाग ने की कारवाई

Published

on

झाबुआ – यातायात विभाग द्वारा शहर के नेहरू मार्ग स्थित कालिका माता मंदिर के पास रामकुले नाले पर कई वाहन चालको द्वारा अवैध रूप से स्थाई पार्किंग स्थल बना रखा था । जिससे शहर के इस मेन रोड पर आवाजाही व यातायात बाधित हो रहा था और मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए वाहन पार्किंग को लेकर परेशानी का सबब बना हुआ था । जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार श्याम त्रिवेदी की पहल पर तत्काल यातायत विभाग द्वारा रामकुले नाले से वाहनों को हटाया गया और यातायात को सुगम बनाया गया । साथ ही यातायात विभाग ने सभी वाहन चालकों को सख्त लहजे में हिदायत भी दी थी अपने वाहनों को इस स्थान पर पार्क ना करें । लेकिन 18 अप्रैल को दोपहर में दो अन्य वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को रामकुल्ले नाले स्थित पुलिया पर वाहन पार्क कर चले गए । यातायात विभाग को जानकारी मिलने पर विभाग द्वारा सर्वप्रथम वाहन चालकों को ढूंढने का प्रयास किया गया और नहीं मिलने पर व्हील लॉक किए गए । तत्पश्चात वाहन चालक विभाग की व्हील लाक की प्रक्रिया को लेकर ऑफिस गए । तब विभाग द्वारा उक्त. दोनो वाहन चालकों पर चालानी कारवाई भी की गई और सख्त संदेश दिया गया कि उक्त स्थल पर वाहनों को पार्क न किया जाए । इस प्रकार यातायात विभाग द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ रामकुल्ले नाले क्षेत्र में अवैध पार्किंग को लेकर समझाइश और कारवाई की जा रही है और जिस प्रकार से यह कारवाई की जा रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में शहर के मेन बाजारो की यातायात समस्या मे सुधार की संभावना है जिसको को लेकर शहर के दो जागरूक और वरिष्ठ पत्रकार श्याम त्रिवेदी और मनोज अरोरा ने पुलिस कप्तान को इस समस्या से अवगत कराया था तथा कप्तान ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा । और जिस प्रकार से पुलिस कप्तान के निर्देशों पर यातायात विभाग ने अवैध पार्किंग स्थल को वाहनों से मुक्त कराया है उसकी शहर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है और लोगों में उम्मीद भी जग गई है कि शहर के मेन बाजार की यातायात व्यवस्था में जल्द ही सुधार होगा……। चर्चा चौराहों पर चल पड़ी है कि यदि पुलिस कप्तान के कुछ कड़े निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था सुधरती है तो शहर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ।

Trending