DHAR

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Published

on

धार 19 अप्रैल 2023/ जिला धार मे बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से  सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में आज को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर   सभागृह मे अपर कलेक्टर श्री  के एल मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के ब्लैक स्पॉट पर अब तक किए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही अन्य सुधारात्मक प्रभावी उपायों को कार्यान्वित करने के निर्देश  समस्त ब्लैक स्पॉट एवं अधिक दुर्घटना जनित क्षेत्रों का गंभीरता से विश्लेषण किया गया। साथ ही विगत दिनों जिले में घटित गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का जिला सड़क सुरक्षा समिति की उप समिति द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण की समीक्षा की गई । साथ ही जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से जिले मे किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई । इसके साथ ही और अधिक सुधारात्मक कार्य किए जाने के निर्देश दिए।  ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए
जिले मे सड़क दुर्घटनाओं के मामलो मे  त्वरित चिकित्सा सेवा प्रणाली अधिक सदृढ़ करने के निर्देश दिए । बैठक मे दिए गए निर्देशो का समस्त विभागों द्वारा सख्ती से पालन करने की हिदायत  दी गई।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, समस्त रोड़ निर्माण एजेंसी के अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यालय यंत्री PWD, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रोहित निकम आदि मौजूद रहें।

Trending