DHAR

कलेक्टर श्री मिश्रा ने देखे विकास कार्य

Published

on

धार 19 अप्रैल 2022/कलेक्टर श्री प्रियंक  मिश्रा ने बुधवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने ज्ञानपुरा में श्री पारस चिकित्सालय का निरीक्षण किया । यहां पर उन्होंने महिला ,पुरुष पंचकर्म कक्ष, औषधि भंडार ,शल्य कक्ष ,जनरल वार्ड का निरीक्षण किया और यहां की जाने वाली विभिन्न जॉच की जानकारी ली। इसके बाद  वे  कलश कोल्ड स्टोरेज पहुंचे यहां  उन्हें बताया गया कि यहां पर आसपास के क्षेत्र के विभिन्न किसानों द्वारा आलू और गाजर को स्टोर करवाया गया है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यूनिट और भी खोली जाए इसके लिए लोगों को मोटिवेट करें। उन्होंने पशु चिकित्सालय तिरला पहुंचकर परिसर में पसरी गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की और साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि भवन परिसर की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग करवाएं और पानी टंकी के पास किसी प्रकार की कोई गंदगी ना रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय के लिए पानी तथा कूलर की व्यवस्था की जाए । उन्होंने एक्सपायरिंग सिरिंज देखते हुए पंचनामा बनाने के लिए भी तहसीलदार को निर्देशित किया। इसके बाद भी जनपद पंचायत तिरला पहुंचे यहां उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदनों की जनपद सीईओ से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन में जाली लगवाई जाए।   चिकिल्या पहुंचकर उन्होंने शासन के अनुदान से निर्मित कृषक श्री यतीन्द्र पाटीदार के शेड नेट हाउस देखा और प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदों की उनसे जानकारी ली। इसके बाद वे ग्राम लबरावदा के कृषक श्री नरेंद्र राठौर के यहां पहुंचे और उनके द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी ली और कहा कि वे इसी प्रकार अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Trending