DHAR

सांकेतिक विवाह करवाकर वन स्टॉप सेंटर (सखी) ने किया एक और बेटी को विदा किया 

Published

on

             धार/ जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यकाम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में केन्द्र सकार संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी) जो कि किसी भी तरह कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए 24 घण्टे सहायता प्रदान करता है। प्रार्थिया सीमा (काल्पनिक नाम) द्वारा पति के एक तरफा तलाक ले लेने पर आवेदन किया गया। क्योकि सीमा अपने पति के साथ रहना चाहती थी। दोनों पक्षों को वन स्टॉप सेन्टर प्रशासक श्रीमती ज्योत्सना ठाकुर द्वारा समझाइश दी गई कि कोई भी रिश्ता इतनी आसानी से खत्म नही किया जा सकता अत उस पर विचार करें। काउंसलर, चेतना राठौर द्वारा काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्षों का समझौता करवाया गया. सीमा एवं मोहित (काल्पनिक नाम) दोनों साथ में रहना चाहते थे परन्तु मोहित ने एक तरफा तलाक ले रखा था। तो दोनों पक्ष चाहते थे कि उनका समझौता वन स्टॉप सेंटर से हुआ है, तो वन स्टॉप सेंटर से उनका पुर्नविवाह होकर दोनों साथ में जाऐ सीमा एवं मोहित का घर पुनः बस जाएं व खुशी से दोनों साथ रह सकें अतः वन स्टॉप सेंटर (सखी) जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रशासक काउंसलर, केस वर्कर, लीला रावत, सरिता चौहान, देवीसिंह बामनियों, आरक्षक संतोषी कटारे.. एवं सीमा व मोहित के परिवारों की उपस्थिति में दोनों का सांकेतिक विवाह संपन्न हुआ। एवं वन स्टॉप सेंटर (सखी) से एक बेटी की विदाई की गई।

Trending