अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमतीं अनुपमा चोहान ने बीएलओ की बैठक लेते हुए आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया ।
अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुपमा चैहान, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड ने बीएलओ की बैठक ली। बैठक में समस्त बीएलओ को बीएलओ एप्प का शत प्रतिशत लाॅगिन करने के निर्देष दिए गए। 17 अप्रैल से 16 मई तक आयोग के दिशा निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत कार्य सम्पादन के निर्देष दिए। डोर टू डोर सर्वे, नामावली का वाचन करने, पात्र मतदाताओं के नाम जोडने, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने, अप्रैल से जून एवं जुलाई से सितम्बर में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के अग्रिम आवेदन लेने, खराब गुणवत्ता वाले फोटो का सुधार करते हुए नवीन फोटो प्राप्त करने, मतदान केन्द्र के भौतिक सत्यापन करने, मतदान केन्द्र का नवीनतम फोटो अपलोड करने, न्यूनतम सुविधाएं की जानकारी अद्यतन करने, मतदान संख्या 1500 से अधिक होने पर सहायक मतदान केन्द्र का प्रस्ताव प्रस्तुत करने, कम वोटिंग प्रतिषत वाले मतदान केन्द्र पर विषेष अभियान संचालन संबंधित आवश्यक निर्देष दिए गए। बैठक में तहसीलदार अलीराजपुर श्री अजय पाठक सहित बडी संख्या में बीएलओ उपस्थित थे ।