DHAR

मंत्री श्री दत्तीगांव ने किया पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण

Published

on


धार 19 अप्रैल 2022/प्रदेश के औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बुधवार को बदनावर में स्थापित होने वाले पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क प्रदेश में कपड़ा और परिधान उद्योग के विकास को और मजबूत करेगा। इस पार्क से मुख्य सड़क तक जोड़ने का कार्य जल्दी शुरू किया जाए इसके लिए मार्ग में आने वाली शासकीय तथा प्राइवेट जमीनों का प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने जल निगम के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में उनके द्वारा किया जा रहा कार्य समय सीमा में पूर्ण करें ,कार्य में किसी भी प्रकार की देरी ना हो। इसके बाद उन्होंने ग्राम जाबड़ के कृषक ईश्वरलाल व कन्हैयालाल पाटीदार के खेतों में लगाए गए अमरूद और अनार की खेती का अवलोकन किया और उनके विक्रय पर मुनाफे की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती मेघा पवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending