RATLAM

खुशियों की दास्तां – शासकीय योजनाओं का तिहरा लाभ मिला है तीतरी की सरिता पाटीदार को

Published

on

खुशियों की दास्तां –

शासकीय योजनाओं का तिहरा लाभ मिला है तीतरी की सरिता पाटीदार को

रतलाम/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अनेकानेक योजनाओं का लाभ उठाकर रतलाम जिल्ो के बाशिन्दे प्रसन्नचित्त होकर अपनी खुशियों की दास्तां बयां कर रहे हैं। रतलाम तहसील के ग्राम तीतरी की रहवासी श्रीमती सरिता पाटीदार के परिवार को भी शासकीय योजनाओं का तिहरा लाभ मिला है। पाटीदार परिवार की बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। माता सरिता लाडली बहना तथा मातृ वन्दना योजना का लाभ उठा रही हैं।

सरिता लखन पाटीदार ने बताया कि शादी होने के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा द्वारा उनको मुलाकात में परिवार नियोजन संबंधि जानकारी दी गई थी। सरिता जब प्रथम बार गर्भवती हुई तब उनकी स्वास्थ्य जांच करवाई गई, पोषण आहार नियमित रुप से मिला। पोषण संबंधि जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी गई।

सरिता को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रुपए की प्रसूति सहायता राशि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रसूति पश्चात् बालिका का जन्म हुआ। बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा के माध्यम से माता-पिता द्वारा बालिका का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया गया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू हुई तो सरिता पाटीदार का पंजीयन किया योजना में कर दिया गया है जिससे शीघ्र ही प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि सरिता को मिलेगी। सरिता तथा उनका परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता हैं।

Trending