श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आगम जैन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेम लाल कुर्वे द्वारा थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 488/ 22 धारा 294,302 ,506 भा द वि के फरार आरोपी की तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे गिरफ्तार थे, श्रीमान एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल कुमार बामणिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सउनि ज्ञान बहादुर सिंह ,आर राहुल ,आर हालु ,आर रविंद्र बर्डे, आर मोहन को शामिल किया गया था टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 488 /2022 धारा 294, 302 ,34 भादवी में आरोपी राजवीर उर्फ रमेश पिता भल्ला भाबोर निवासी ढेबर बड़ी की तलाश टीम द्वारा लगातार की जाकर मुखबीर मामूर किए गए थे
आरोपी राजवीर उर्फ रमेश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नानसिंग की हत्या उसके खेत में कर दी गई थी और घटना दिनांक 14 /11 /2022 से ही फरार था जिसको कल्याणपुरा पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई किंतु नहीं मिला, जिसका माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय झाबुआ द्वारा स्थाई ,फरारी वारंट जारी किया गया था ,
काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी राजवीर उर्फ रमेश पर ₹3000 का इनाम घोषित किया गया था ,
आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उपरोक्त स्थाई, फरारी वारंटी बड़ी ढेबर में घूमते हुए दिखाई दिया है, मुखबिर की सूचना पर थाना कल्याणपुरा से टीम जिसमें थाना प्रभारी अनिल कुमार बामणिया, स उनि ज्ञान बहादुर सिंह ,आरक.राहुल, आर. रविंद्र, आर.मोहन ,आर हालु के शासकीय वाहन के रवाना होकर ढेबर बड़ी पहुंचे जहां आरोपी के घर के पास आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया ,जिसे अभिरक्षा में थाने लाया जाकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ,
आरोपी राजवीर उर्फ रमेश को पकड़ने में उपरोक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा है