झाबुआ – शहर के के मेन बाजारों में सकरी गलियां होने के साथ-साथ चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आ रही है । शहर के आजाद चौक में भी पर्याप्त जगह होने पर कई चार पहिया वाहन चालकों ने अपने वाहनों को शहर के मध्य , इस आजाद चौक में स्थाई रूप से पार्क कर , पार्किंग स्थल बना दिया है । चूंकि इस क्षेत्र में दो बैंक होने के साथ-साथ व्यवसायिक जोन भी है तो वाहनों का आवागमन दिन भर लगा रहता है वही चार पहिया वाहनों के स्थाई पार्किंग के द्वारा यातायात भी बाधित हो रहा है और पैदल चलने वालो के साथ साथ दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं । इसके अलावा कई वाहन चार पहिया वाहन चालकों द्वारा भी शहर के मेन बाजार में इस क्षेत्र से पहुंच रहे हैं और यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं हां यह जरूर है कि एकाध दिन के लिए व्यवस्था में सुधार जरूर होता है उसके बाद पुनः ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है । कई बार इन चार पहिया वाहन चालकों द्वारा आम लोगों से वाद-विवाद भी किया जाता है । वही चार पहिया वाहन शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना है तो सर्वप्रथम चार पहिया वाहनों के शहर मे प्रवेश के लिए समय निर्धारित करना होगा । साथ ही साथ आजाद चौक को भी इस अवैध पार्किंग स्थल से निजात दिलाना होगी । कया पुलिस विभाग इस ओर ध्यान देकर , शहर की यातायात व्यवस्थाओं के सुधार के लिए कड़े निर्णय लेगा…..या फिर आजाद चौक इन वाहनों से घेरा हुआ रहेगा……?