RATLAM

जयपुर से रतलाम आकर युवक लगा रहा था क्रिकेट का सट्टा, गिरफ्तार

Published

on

जयपुर से रतलाम आकर युवक लगा रहा था क्रिकेट का सट्टा, गिरफ्तार

रतलाम। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों मे जयपुर से रतलाम आकर क्रिकेट का सट्टे लगाने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने विरियाखेड़ी तिराहे के पास दबिश देकर अराोपित 39 वर्षीय आशीष कुंवर पुत्र फिरंगीलाल कुक्कड़ निवासी प्रताप अपार्टमेंट, प्रतापनगर जयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से सट्टे का हिसाब लिखी एक डायरी, तीन मोबाइल फोन, एक एलइडी टीवी, राउटर सेट, सेट अप बाक्स, एडाप्टर व रिमोट, केबल, एक टेबलेट, एक्सटेंशन बाक्स आदि सामग्री जब्त की गई है।पुलिस के अनुसार टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विरियाखेड़ी तिराहे के समीप सखी मार्केट के पास साइकिल की दुकान में मोबाइल फोन, टीवी आदि की मदद से क्रिकेट का सट्टा चला रहा है। टीम ने वहां दबिश दी तो खुले बरामदे में लगी टीवी पर मैच चल रहा था। आरोपित आशीष कुंवर मोबाइल फोन व टेबलेट के जरिये सट्टा लिखता मिला। गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मोबाइल फोन पर सट्टे के भाव डायरी में उतार रहा था।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की, जेल भेजा
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसके रिश्तेदार रतलाम में रहते है और वह भी यहां रहने आया है। उसके खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही उस पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। उसे मंगलवार को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।(नईदुनिया से साभार)

Trending