अलीराजपुर

अलीराजपुर – म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी ने बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक को संबोधित करते हुए म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी ।
जिला श्रम कार्यलय का निरीक्षण करते ।


अलीराजपुर – म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के प्रवास पर आए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में उन्होंने अधिकारीगण, गणमान्यजन विभिन्न श्रमिक संगठनों प्रतिनिधिगण की बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजनों, पंजीयन की जनपद वार एवं नगरीय क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कट्ठीवाडा एवं जोबट क्षेत्र में पंजीयन ओर बढाए जाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देष दिए। उन्होंने बताया विभाग के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्रताधारी को दिलाया जाए। उन्होंने सुपर 5000 योजना के तहत अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित कराए जाने की बात कही। इसके लिए स्कूली बच्चों का चिन्हांकन करने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण षिक्षा प्रोत्साहन योजना से पात्रताधारी बच्चों को लाभान्वित कराए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने विभाग के माध्यम से यूपीएससी एवं पीएससी कोचिंग प्रोत्साहन योजना के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देष दिए। उन्होंने श्रम विभाग के अमले को निर्देष दिए कि अलीराजपुर जिले में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने के लिए पात्रताधारियों संभावनाएं है, अधिक से अधिक योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने मंडल के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों के लिए रेन बसेरा निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक पात्रताधारियों के कार्ड बनाए जाने के निर्देष दिये। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या में बढोत्तरी हेतु विषेष प्रयास के निर्देष दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों संबंधित उपकर राशि संबंधित प्रगति के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न गणमान्यजन के सुझाव एवं उनके विचारों को सुना और आवश्यक दिशा निर्देष दिए। इस अवसर पर उन्होंने जिला श्रम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए योजना संबंधित जानकारी डिस्प्ले संबंधित निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा, डीईओ, डीपीसी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, श्रम अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सीएमओ, विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन आदि उपस्थित थे ।

Trending