अलीराजपुर – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य डा. दिव्या गुप्ता ने स्कूल एवं होस्टल का निरीक्षण किया बच्चों से किया संवाद , बच्चों की शिक्षण स्कील देखी ।
अलीराजपुर – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य डा. दिव्या गुप्ता एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहीं। डाॅ. गुप्ता ने एकलव्य आवासीय विद्यालय अलीराजपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विद्यालय में बच्चों की षिक्षण, भोजन, रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से पुस्तकों, ऑनलाइन क्लाॅस में षिक्षण की स्थिति देखी और प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय में उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को खूब मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को सिकलसेल की जानकारी देते हुए बच्चों से सिकलसेल के संबंध में प्रश्न किये तथा बचाव संबंधित उपायों की जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा पूरे आत्मविश्वास और दृढ इच्छा शक्ति के साथ पढाई करें। शिक्षा की जडे बहुत गहरी है। किसी भी मुकाम को पाने के लिए कडी मेहनत करना होती है। उन्होंने कहा जिज्ञासु प्रवृत्ति को कभी भी समाप्त नहीं होने देने चाहिए। उन्होंने बालिकाओं को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को ई बाल निदान पोर्टल एवं एनसीपीसीआर के माध्यम से किसी भी समस्या, विचार, सोच की जानकारी हेतु तत्काल अपनी बात रखने की बात कही। उन्होंने बच्चों को बेहतर षिक्षण, जीवन के लिए सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बालिका एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के रहने, सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देष दिए। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री रेमसिंह डूडवे, सदस्य श्री समीर कुलकर्णी, श्री अखिलेष शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। डाॅ. गुप्ता एवं श्री डूडवे ने मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर स्कूली शिक्षकों, प्राचार्य श्रीमती अंजु सिसोदिया ने अतिथिगण का स्वागत किया। अंत में आभार प्राचार्य श्रीमती सिसोदिया ने माना ।