जन संपर्क का आईना~~~~ ग्रीष्म के मद्देनजर स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित~~ खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए~~ सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से से लागू करने के लिए हेतु विशेष अभियान
ग्रीष्म के मद्देनजर स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक का अध्यापन समय प्रातः 7:00 से दोपहर 12:30 के मध्य नियत किया गया है। परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा रतलाम शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विभिन्न खाद्य संस्थानों से विभिन्न विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा द्वारा पिपलोदा में आकस्मिक रूप से पहुंचकर दूध डेरियो से दूध एवम् दुग्ध उत्पादक के नमूने लिए गए। महावीर दूध भंडार से मिक्स दूध और गाय के दूध, मां आशापुरा दूध डेयरी से भैस के दूध, श्री देवनारायण दूध डेयरी से भैस के दूध तथा श्री मारूति नमकीन भंडार से सेव के नमूने लिए गए।
लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। साथ ही श्री वीर रेस्टोरेंट, सांवरिया रेस्टोरेंट, बालाजी रेस्टोरेंट आदि का निरीक्षण कर सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने, खाद्य पदार्थो को ढककर रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से से लागू करने के लिए हेतु विशेष अभियान
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ जिले के नगरीय निकायों मेंआगामी अगस्त माह तक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के नगरी निकायों में निकाय स्तर पर मॉनिटरिंग समिति एवं जमीनी निरीक्षण दल का गठन किया गया है। दल में संबंधित एसडीएम अध्यक्ष रहेंगे तथा नगरपालिका अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।