RATLAM

बैंक में से नाबालिग ने चुराया बैग, :किसान को 1.67 लाख रुपए का हुआ नुकसान, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

Published

on

बैंक में से नाबालिग ने चुराया बैग, किसान को 1.67 लाख रुपए का हुआ नुकसान, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

जावरा~~पिपलौदा के मुख्य बाजार में बैंक के भीतर एक नाबालिग बच्चा डेढ़ लाख से अधिक रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इस घटना की किसान ने रिपोर्ट की जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।पिपलौदा निवासी किसान कैलाश जाट दोपहर करीब सवा 2 बजे मुख्य बाजार स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचा था। उसने रुपए से भरा बैग टेबल पर रखा और बैंक में ही जमा पर्ची लेकर उसमें खाता नंबर व नोट की डिटेल लिखने लगा। इसी बीच एक बच्चा वहां आया और टेबल पर बैठ गया। उसने मौका पाते ही बैग चुराया और धीरे से बैंक से निकल गया। पर्ची भरने के बाद किसान ने बैग की तरफ देखा तो वह गायब था।किसान ने पुलिस को बताया कि बैग में 1.67 लाख रुपए जमा करने के लिए आया था। बैग को बैंक में टेबल पर रखकर जमा पर्ची भर‌ ही रहा था कि पीछे से आया बच्चा उठाकर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की है। पिपलौदा थाना प्रभारी रेवलसिंह बरडे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर नाबालिग आरोपी की तलाश कर रहे हैं, इसमें कोई गिरोह भी हो सकता है। बच्चे की पहचान करने के लिए बाहर लगे सीसीटीवी से तलाश की जा रही है।

Trending