रतलाम। जिले में वर्तमान में फसल कटाई के बाद देखने में आ रहा है कि किसान नवराई जला रहे हैं, जो कानूनन अपराध है। नवराई के अवशेष जलाने पर कार्रवाई हो सकती है। जिले में पिछले दिनों दो-तीन किसानों पर प्रकरण दर्ज इस संबंध में किए गए ।इस संबंध में कृषि अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दे रहे है कि नरवाई नहीं जलाए। उप संचालक कृषि बीका वास्के ने बताया कि किसानों को वैसे तो समझाईश दी जा रही है। यदि कोई व्यक्त कृषक आदेश का उल्लंघन करेगा तो उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध दंड प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते कृषि अधिकारी
कृषि अधिकारी ने बताया कि फसल कटाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, देखने में आ रहा है कि कृषक अपने खेतों में खड़े डंटल फसल अवशेषों को खुले रूप में सुरक्षात्मक उपाय अपनाए बिना आग लगाकर खेतों की सफाई करते हैं। कृषकों द्वारा अपनाई जाने वाली इस प्रक्रिया में उडऩे वाली चिंगारी से पास के खेत एवं अन्य तरीकों से आगजनी की बड़ी दुर्घटना की संभनावाएं बनी रहती है।
इन्हे होता नुकसान
इसके अतिरिक्त नरवाई जलानें की प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में धुआ उत्पन्न होता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी बड़ता है। अग्नि दुर्घटना, पशुधन, जनहानि, पशु एवं पक्षियों की हानि खेत खलिहान में खड़ी फसल का नुकसान इत्यादि पर प्रभात पड़ता है। जबकि नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।