पी.ओ.एस. मशीन रिपेरिंग एंव तकनीकी प्रशिक्षण केम्प 25 अप्रैल को
रतलाम 22 अप्रैल 2023/ जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओ (सहकारिता/निजी) को मशीन की स्थापना एंव बंद पीओएस मशीन को चालू कराने/खराब मशीन की मरम्मत तथा तकनीकी प्रशिक्षण के लिए एनालोजिक्स कम्पनी एंव विजनटेक कम्पनी के इंजीनियरों के द्वारा 25 अप्रैलको कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चैरसिया ने जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं से कहा है कि जिन उर्वरक विक्रेताओं की पी.ओ.एस. मशीनों को चालू होने में कठिनाई आ रही है तथा पी.ओ.एस. मशीन खराब है वो सभी उर्वरक विक्रेंता 25 अप्रैल को कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक पी.ओ.एस. मशीन को रिपेयरिंग, सुधरवाने हेतु उपस्थित रहें।
अधिक जानकारी के लिए श्रीराम फर्टीलाईजर्स एण्ड केमीकल्स कम्पनी के प्रतिनिधि श्री टी.सी. वर्मा से मो.न. 9829856988 पर सम्पर्क करें, तथा उर्वरक पी.ओ.एस. मशीन में हार्डवेयर एंव साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी होने पर श्री पंकज यादव मोबाईल नम्बर 8959907362 ई-मेल pnkjdv015@gmail.com से सम्पर्क करें ।