RATLAM

रतलाम में शांति और सौहार्द्र के साथ मनाई ईद:शहर विधायक ने ईदगाह पहुंचकर दी मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाई , रतलाम कलेक्टर और अन्य नेताओं ने भी भी बधाई

Published

on

रतलाम में शांति और सौहार्द्र के साथ मनाई ईद:शहर विधायक ने ईदगाह पहुंचकर दी मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाई , रतलाम कलेक्टर और अन्य नेताओं ने भी भी बधाई

रतलाम~~देश प्रदेश के साथ रतलाम शहर में हर्षोल्लास के साथ से ईद का त्योहार मनाया गया । ईद के त्यौहार के साथरमजान का पवित्र महीना भी समाप्त हो गया। ईदगाह पर आज सुबह ईद की नमाज अदा की गई । आज सुबह शहर काजी द्वारा ईदगाह में ईद की नमाज अदा करवाई गई । ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी है। शहर के भाजपा- कांग्रेस नेताओं एवं एसपी कलेक्टर ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज जनों को ईद की बधाई दी।रतलाम में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा और अल्पसंख्यक नेताओं के साथ ईदगाह पहुंचे और शहर काजी को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के साथ कांग्रेसी नेताओं ने शहर काजी अहमद अली साहब को पुष्प माला पहनाकर ईद की बधाई दी। वहीं,कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी , निगम आयुक्त एपीएस गहरवार ने ईदगाह पहुंचकर शहर काजी साहब को पुष्पगुच्छ भेंट कर ईद की मुबारकबाद दी । रतलाम शहर और जिले में शांति और सौहार्द के साथ ईद का त्योहार संपन्न हुआ है।(दैनिक भास्कर से साभार)

Trending