थांदला मे धूमधाम से मनाया गया । भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सवसर्व ब्राह्मण समाज की शोभायात्रा रही आकर्षण का केंद्र ।वागम्वर औदीच्य ब्राह्मण समाज ने स्थानीय परशुराम वाटिका पर अभिषेक व महाआरती का आयोजन किया ।
थांदला (वत्सल आचार्य). भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारी विगत्. कई दिनों से जोरो शोर से चल रही थी,सर्व ब्राह्मण समाज, भगवान परशुराम जन्मोत्सव को महोत्सव का स्वरूप देने तैयारी में जुटा हुआ था और सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में 22 अप्रैल शनिवार को थांदला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत वागम्वर औदीच्य ब्राह्मण समाज ने प्रात: 9 बजे परशुराम वाटिका पर भगवान परशुरामजी की पूजन,अभिषेक और आरती की उसके पश्चात छोटे बच्चो ने मंत्रोच्चार कर सुंदर प्रस्तुतिया दी,भगवान परशुराम जी की आरती समाज के सबसे वरिष्ठ श्री श्रीरंग जी आचार्य, केदारेश्वर जी आचार्य,रमेश जी उपाध्याय्,डॉ जया पाठक,किशोर जी आचार्य,दीपक जी आचार्य आदि ने की जिसके पश्चात प्रासदी वितरण किया गया। शाम 4 बजे तय कार्यक्रम अनुसार. सर्व ब्राह्मण समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में थांदला सहित आस पास के क्षेत्र से समाजजन.जिनमे मुख्य रूप से किशोर आचार्य,ओमप्रकाश भट्ट,दीपक आचार्य,कन्हैय्या लाल पालीवाल,डॉक्टर महेन्द्र उपाध्याय,राजेंद्र उपाध्याय,बालमुकुंद आचार्य,गगनेश उपाध्याय,निरंजन पाठक, नीरज् भट्ट, अक्षय भट्ट,प्रदीप् त्रिपाठी,मनोज चतुर्वेदी,कपिल पाठक,डॉक्टर मनीष दुबे,भूषण जी भट्ट,संजय जोशी,मनीष दीक्षित,दिनकर वाजपेई,राजेंद्र भट्ट,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या मे मातृशक्ति व पत्रकार आत्माराम शर्मा के साथ बड़ी संख्या मे जन प्रतिनिधि जिनमे युवा नेतृत्व संजय कलसिंग भाभार,भाजपा नेता श्यामा ताहेड,राजेश वसुनिया,मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, पार्षद राजू धानक,जगदीश प्रजापत,जीतेन्द्र राठौड़,कन्नू मोरिया आदि ने पुष्पवर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया तथा समारोह मे. सम्मलित हुए। शोभा यात्रा बावड़ी मंदिर से शुरु हो कर पीपली चौराहा,गांधीचौक,आज़ाद चौक,मठवाला कुआ होती हुई नगर भ्रमण करते हुए पुनः बावड़ी मंदिर पहुंची जहा भगवान परशुरामजी की महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। आखिर कोंग्रेस को ब्राह्मण समाज से परहेज क्यू एक तरफ विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे मे सभी पार्टिया हर समाज हर वर्ग को साधने मे लगी हुई है भगवान परशुराम जयंती पर थांदला मे निकली गई शोभायात्रा मे स्थानीय कोंग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति कई सावल खड़े करती है।